Bihar News: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर है। जहां रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एनएच-20 पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज गति से आ रहा था और अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबर अपडेट हो रही है
नालंदा से राज की रिपोर्ट