Bihar Crime News : नालंदा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस के सामने की आरोपियों की जमकर पिटाई

Bihar Crime News : नालंदा में पेड़ से लटकता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : नालंदा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प
युवक का शव बरामद - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के लाखरावां गांव में रविवार को पंचाने नदी किनारे एक पीपल के पेड़ से फंदे पर लटका एक युवक का शव  मिला। मृतक सोनू कुमार विनोद प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है । 

शव मिलने से मचा कोहराम

गांव की एक महिला सबसे पहले पेड़ से लटके शव को देखी और शोर मचाया। कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।

हत्या का आरोप, भीड़ का बवाल

मृतक के चाचा अनीश कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के मनीष कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार और नीरज कुमार समेत कई लोगों ने सोनू की हत्या की है। उनका कहना है कि दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान आरोपी पक्ष ने सोनू को जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का आरोप है कि रविवार को पहले सोनू के साथ मारपीट की गई, फिर उसे पेड़ से लटका दिया गया।

परिजनों ने किया हंगामा

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण शव को उठाकर आरोपियों के घर तक ले गए और वहीं हंगामा करने लगे। इसी दौरान भीड़ ने एक आरोपी के घर में रोड़ेबाजी की, जिससे दरवाजे और खिड़की के शीशे टूट गए।

पुलिस हिरासत में भीड़ ने की पिटाई

हंगामे के बीच पुलिस ने मनीष कुमार और विवेक कुमार को हिरासत में लिया। लेकिन गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों आरोपियों के साथ मारपीट कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह उन्हें भीड़ से बचाकर थाने ले गई।

पुराना विवाद बना वजह

दो दिन पहले गांव में गाली-गलौज को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। थाना स्तर पर समझौता भी हुआ और दोनों ओर से लिखित बयान देकर भविष्य में विवाद नहीं करने की बात कही गई थी। इसके बावजूद मामला इतना गंभीर हो गया कि अब हत्या तक पहुंच गया।

पुलिस जांच में जुटी

दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट