Bihar News: मासूम की दर्दनाक मौत, साइकिल की टक्कर से शुरू हुआ विवाद बना हत्या का कारण, गांव में तनाव का माहौल

Bihar News: नालंदा में आपसी विवाद के दौरान महज दो साल के मासूम बिट्टू उर्फ लाडो की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर बच्चे को जमीन पर पटक दिया था।

Bihar News: मासूम की दर्दनाक मौत, साइकिल की टक्कर से शुरू हु
मासूम की दर्दनाक मौत - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में आपसी विवाद के दौरान महज दो साल के मासूम बिट्टू उर्फ लाडो की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर बच्चे को जमीन पर पटक दिया था। इलाज के दौरान बुधवार को मासूम ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता शशि भूषण कुमार के मुताबिक, 16 अगस्त को उनका बेटा बिट्टू अपने दादा रामचंद्र महतो के साथ किराना सामान लेने जा रहा था। तभी गांव के अखिलेश कुमार ने कथित रूप से जानबूझकर साइकिल से मासूम को टक्कर मार दी। इससे नाराज़ दादा ने अखिलेश को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अखिलेश अपने सहयोगियों के साथ लौटा और दादा-पोते पर हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान बिट्टू को उठाकर जमीन पर पटक दिया गया।

घटना में बिट्टू और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब 25 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए बुधवार को बिट्टू की मौत हो गई। वहीं, दादा रामचंद्र महतो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।बिट्टू के परिजनों ने गांव के ही विक्की कुमार, रॉकी कुमार, छोटे उर्फ सत्येंद्र, अखिलेश कुमार और रेणु देवी पर हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस को आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मासूम की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लखरावां गांव का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। बीते 24 अगस्त को यहां विनोद प्रसाद के बेटे सोनू कुमार का शव पेड़ से लटका मिला था, जिसके बाद भी गांव में बवाल हुआ था।

दीपनगर थाना प्रभारी शशि कुमार ने कहा कि प्रारंभ में मामला साइकिल से धक्का मारने का दर्ज था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

नालंदा से राज की रिपोर्ट