Nalanda Crime : नालंदा में चोरों ने शिक्षक के घर की भीषण चोरी, नगदी समेत 25 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Nalanda Crime : नालंदा में बेख़ौफ़ चोरों ने शिक्षक के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 25 लाख रुपये की सम्पत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया है.....पढ़िए आगे

Nalanda Crime : नालंदा में चोरों ने शिक्षक के घर की भीषण चोर
शिक्षक के घर चोरी - फोटो : raj

NALANDA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में दीपनगर थाना  क्षेत्र के  सर्वोदय नगर मोहल्ले में  शनिवार की अहले सुबह बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली, मगर घर में सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी । घटना शिक्षक मनोज कुमार के घर घटी है। 

पीड़ित ने बताया कि बदमाश खिड़की की ग्रिल खोलकर भीतर दाखिल हुए और सीधे उस कमरे में पहुंचे, जहां गोदरेज में जेवरात और नगदी रखे थे। मास्टर चाबी की मदद से गोदरेज खोलकर बदमाश लगभग 20 से 25 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद ले उड़े।  उन्होंने बताया कि बेटे की शादी दो साल पहले हुई थी, इसलिए बहू के गहने घर में रखे थे। साथ ही बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिसके लिए हाल ही में आभूषण खरीदे गए थे। सभी गहने उसी गोदरेज में रखे गए थे जिसे बदमाशों ने निशाना बनाया। चोरी जिस कमरे में हुई, उसमें आमतौर पर उनकी बेटी सोती है। हालांकि, पिछले पांच दिनों से वह घर की पहली मंजिल पर सो रही थी, जिससे वह कमरा खाली था।

NIHER

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि सभी बदमाश हाफ पैंट और शर्ट या टी-शर्ट में थे और अपने चेहरे को गमछा से ढका हुआ था। हथियारों से लैस यह अपराधी चोरी के बाद एक-एक कर घर से निकलते हुए सड़क की ओर जाते दिख रहे हैं। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पीड़ित का आवेदन दिया गया है ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं ।

Nsmch

नालंदा से राज की रिपोर्ट