Bihar Crime News : नालंदा में भगवान के घर में चोरी, चोरों ने मंदिर से गायब किये लाखों के जेवरात, दान पेटी लेकर हुए फरार
Bihar Crime News : नालंदा में बेख़ौफ़ चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा. मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात और दान पेटी को गायब कर दिया.......पढ़िए आगे

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना के समीप पुराने दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर माता के श्रृंगार सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने सोने का नथिया, टीका, चांदी का मुकुट, कमरधन्नी सहित अन्य आभूषण और मंदिर की दान-पेटी भी उड़ा ली।
मंगलवार सुबह जैसे ही चोरी की खबर फैली, स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
मंदिर के पुजारी पप्पू पांडेय ने बताया कि उन्हें मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब वे पहुंचे तो देखा कि मंदिर में विराजमान मां दुर्गा के श्रृंगार के सभी जेवर गायब हैं। चोरों ने लोहे के किसी औजार से मंदिर का ताला तोड़ा और अंदर रखे शीशे के बॉक्स को तोड़कर आभूषणों की चोरी कर ली। इसके साथ ही दान-पेटी भी अपने साथ ले गए।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट