Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मार्गदर्शन में जिला निरंतर प्रगति कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य जारी हैं। नालंदा के गौरवमयी इतिहास को पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का निर्माण कराया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक मगध के समृद्ध इतिहास को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। इसके अतिरिक्त, राजगीर अनुमंडल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।
बिहार सरकार युवा वर्ग को शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को 4 लाख रुपये तक की ऋण राशि बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस लाइन में एसपी भारत सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय