मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर ग्रामीणों का हमला, एक किलोमीटर तक भागकर बचाई जान, इलाका छावनी में तब्दील
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में मंगलवार को उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया, जब सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
तीन दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मंत्री और विधायक बुधवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने गांव पहुंचे थे।
मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और गांव से लौटने लगे।इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों नेताओं से कुछ देर और रुकने की मांग की।मंत्री ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात हो चुकी है और उन्हें आगे के कार्यक्रम में जाना है। इस जवाब से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए।
ग्रामीणों का आरोप था कि विधायक के कहने पर ही हादसे वाले दिन उन्होंने जाम हटाया था, लेकिन अब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है। इससे गुस्साई भीड़ ने पहले वहां मौजूद स्थानीय पत्रकार और विधायक को घेर लिया और फिर लाठी-डंडे लेकर नेताओं पर टूट पड़ी।
हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुट गई। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय