Bihar Crime News : नालंदा में मेरठ जैसी वारदात: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, खुलासा होने पर बची जान

Bihar Crime News : नालंदा में मेरठ जैसी वारदात: पत्नी ने प्र

NALANDA : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई चर्चित घटना की तर्ज पर में बिहार थाना क्षेत्र के कासोंचक नकटपूरा गांव चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। गनीमत रही कि समय रहते साजिश का भंडाफोड़ हो गया और पति की जान बच गई।

पीड़ित पति पप्पू कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही युवक से पिछले छह वर्षों से अवैध संबंध था। शुरुआत में इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे शक गहराता गया। जब पप्पू ने अपनी पत्नी से इस संबंध में सवाल किया और विरोध जताया, तो मामला गंभीर हो गया। पत्नी ने न केवल पति से बगावती तेवर अपनाए, बल्कि अपने प्रेमी बिट्टू कुमार के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश भी रच डाली।

उसे किसी तरह साजिश की भनक लग गई और समय रहते वह जान बचाकर घर से भाग निकला। हालांकि पत्नी और उसके प्रेमी ने उसके साथ मिलकर पति और उसकी बहन के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।  थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं ।

Nsmch

नालंदा से राज की रिपोर्ट