Bihar News : ताजिया उठाने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आये 8 युवक, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar News : मुहर्रम को लेकर ताजिया उठाने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.....पढ़िए आगे

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नेमदरगंज थाना क्षेत्र के डेरी गांव में ताजिया उठाने के दौरान 11000 वोल्ट की बिजली की तार से 8 लोग झुलस गए।
सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में काजल कुमार (26), अर्जुन चौधरी (25), राजीव कुमार (25), करको कुमार (26), नीतीश कुमार (26), सुबोध कुमार (24), मसूदन मांझी (27) और संजय मांझी (26) शामिल हैं।
करंट लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े, जबकि कुछ करंट की चपेट में आकर वहीं खड़े रह गए। स्थानीय थाना प्रभारी विनय कुमार ने तुरंत बिजली की लाइन कटवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ताजिया उठाने से पहले बिजली विभाग ने लाइन नहीं काटी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट