Bihar News : नवादा के रिहायशी इलाके के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियाँ

Bihar News : नवादा के रिहायशी इलाके में स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हो गया.....पढ़िए आगे

Bihar News : नवादा के रिहायशी इलाके के कबाड़ गोदाम में लगी भ
कबाड़ गोदाम में आग - फोटो : AMAN

NAWADA : बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहाँ शहर के हड्डी गोदाम के समीप स्थित एक स्क्रैप (कबाड़) गोदाम में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। यह गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये मूल्य का कबाड़ सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है।

देखते ही देखते विकराल हुई लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय गोदाम से अचानक काला धुआं उठता दिखाई दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्क्रैप गोदाम में प्लास्टिक, रबर और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास के कुछ घरों को भी इसकी चपेट में आने से मामूली नुकसान पहुँचा है।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण दमकल कर्मियों को शुरुआत में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

जांच में जुटा प्रशासन

हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अनुमान के तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

अमन की रिपोर्ट