Bihar News: प्रेम प्रसंग मामले में हिरासत में लिए गए युवक की हाजत में मौत, आक्रोशीत भीड़ ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

Bihar News: बिहार के नवादा में थाना परिसर में नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक को हिरासत में लिया गया था।

नाबालिग की मौत
हाजत में नाबालिग की मौत - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के नवादा में एक थाना परिसर में नाबालिग की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। पूरा मामला गुरुवार का है। बताया जाता है कि काशी चौक प्रखंड के बौरी गांव निवासी अशोक पंडित के लगभग 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार का प्रीति कुमारी से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक सप्ताह पहले घर से भाग गए थे।

हाजत में नाबालिग की मौत 

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस में सिपाही के रुप में तैनात लड़की के भाई ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार शाम करीब 7 बजे नाबालिग सन्नी को हिरासत में लेकर थाना ले गई थी। अगले दिन सुबह 7 बजे थाना परिसर में ही सन्नी की मौत हो गई। मृतक सन्नी की गर्दन पर रस्सी के निशान पाए गए हैं।

आक्रोशीत भीड़ ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

परिजनों ने पुलिस की लापरवाही और लड़की के परिवार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सन्नी की हत्या का सीधा आरोप पुलिस पर लगाया है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और आपातकालीन सेवा 112 की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी।

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी राकेश कुमार भास्कर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में एक नाबालिग की मौत हुई है और परिसर में लगे कैमरों की जांच की जा रही है। डीएसपी के अनुसार, नाबालिग पर प्रेम प्रसंग का मुकदमा दर्ज हुआ था और उसे हिरासत में लिया गया था।

नवादा से अमन की रिपोर्ट