Bihar News: नवादा में दोस्त के साथ घर से निकले युवक का सुबह सुबह मिला संदिग्ध शव, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: नवादा में सुबह सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ घऱ से निकला था लेकिन वो वापस नहीं आया....

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जोराबर बीघा गांव निवासी सुरेंद्र चौहान के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का शव सोमवार की सुबह बधार में मिला। सोनू रविवार रात 8:30 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था। सुबह उसका शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनव धीमान मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद जैसे ही जानकारी नारदीगंज के थाना प्रभारी प्रभा कुमारी को दी गई। अपनी दलबल के साथ 5 मिनट के अंदर ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
वहीं तुरंत वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही एसपी भी तुरंत पहुंच गए हैं। ग्रामीण और मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट