Bihar News: शादी का साझा देकर युवती से यौन शोषण करने वाला आरोपी धराया, तीन महीने से था फरार

Bihar News: नवादा पुलिस ने तीन माह से फरार आरोपी को दानापुर से पकड़ा है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता आईसीयू में भर्ती है। पढ़िए आगे...

दुष्कर्म का आरोपी धराया
दुष्कर्म का आरोपी धराया- फोटो : social media

Bihar News: नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसआईटी ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोपी को पटना के दानापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कुमार (23) पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। दरअसल, नवादा के रोह थाना क्षेत्र के नीचे बाजार निवासी मिट्ठू महतो का बेटा अमित कुमार पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करता रहा। 

पीड़िता के शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी और उसके परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने 22 अप्रैल को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। हाल ही में पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़िता ने शुक्रवार को कीटनाशक खा लिया। उसे पहले सदर अस्पताल और फिर पावापुरी विम्स रेफर किया गया। वर्तमान में वह आईसीयू में भर्ती है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज की निगरानी में गठित एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस और मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से शनिवार तड़के आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में महिला थानाध्यक्ष रीना कुमारी और डीआईयू की टीम शामिल थी। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट