Bihar Fire:नवादा में दीपावली पर प्रशासन सख्त, अवैध पटाखा बिक्री पर सख्ती, कई पर केस दर्ज
Bihar Fire: बिहार के नवादा जिले में दीपावली पर जिला प्रशासन ने अवैध पटाखा विक्रेताओं पर गाज गिराना शुरु कर दिया है।...

Bihar Fire: बिहार के नवादा जिले में दीपावली पर जिला प्रशासन ने अवैध पटाखा विक्रेताओं पर गाज गिराना शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के सख्त निर्देश पर अंचल अधिकारी दीपेश कुमार और नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की टीम ने छापेमारी कर खराब व बिना लाइसेंस वाले पटाखों का भंडाफोड़ किया। कई स्थानों से जब्त पटाखों को थाने लाया गया और विक्रेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। दोषी दुकानों पर तत्काल जांच की जा रही है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी: 'बख्शा नहीं जाएगा!'
SP अभिनव धीमान ने कहा कि डुप्लीकेट या अवैध पटाखा बेचना गैरकानूनी है। इससे बच्चों-युवाओं की जान पर बन सकती है। ऐसे विक्रेताओं को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दुकान सील, मुकदमा दर्ज कार्रवाई पक्की की जाएगी। लाइसेंस के बिना पटाखा बेचना दुर्घटना को न्योता है। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें। विस्फोटक अधिनियम-2008 के तहत 3-7 साल की कैद व जुर्माना भी हो सकता है.
नागरिकों की तारीफ: 'शाबाश प्रशासन!'
जिले के निवासियों ने इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एक स्थानीय निवासी ने कहा मनोज कुमार ने कहा कि अवैध पटाखा बेचने वालों पर इसी तरह सख्ती करें, तो त्योहार सुरक्षित होगा।
रिपोर्ट- अमन कुमार