Bihar news - नवादा में मद्य निषेध और अवैध खनन पर बड़ी बैठक, शराब की बरामदगी और धंधबाजों की गिरफ्तारी बढ़ेगी
Bihar news - DM-SP ने बैठक कर जिले में उत्पाद और पुलिस विभाग को शराब की बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के लिए कहा है।

Nawada - नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की अध्यक्षता में समाहरणालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद और बाल श्रम से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने उत्पाद और पुलिस विभाग को शराब की बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी बढ़ाने के निर्देश दिए। रजौली समेत अन्य चेकपोस्टों पर संयुक्त जांच का आदेश दिया गया। 176 वाहनों का मूल्यांकन और 660 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया। हर मंगलवार को 14,000 लीटर शराब के विनष्टीकरण का निर्देश दिया गया।
खनन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में 11,174.18 लाख रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 2,689.80 लाख रुपये की प्राप्ति हुई। वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में अगस्त तक 13,657.04 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 2,609.36 लाख रुपये प्राप्त हुए।
पिछले वित्त वर्ष में अवैध खनन के खिलाफ 505 छापेमारी, 203 प्राथमिकी और 86 गिरफ्तारियां हुईं। 210 वाहन जब्त किए गए और 161.88 लाख रुपये की वसूली की गई।
चालू वित्त वर्ष में अब तक 807 छापेमारी, 103 प्राथमिकी और 29 गिरफ्तारियां हुई हैं। 201 वाहन जब्त किए गए और 211.01 लाख रुपये की वसूली की गई है। मानसून काल में नदियों से बालू खनन रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी करेगी।
Report - aman sinha