पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बने पुल पर मंडराया खतरा, नवादा में धनार्जे नदी पर बना सेतु पहुंचा खतरनाक स्थिति में

2011 में करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल के नवादा की तरफ पिलर के पास जमीन धंस गई है। इस कारण दर्जन भर गांवों का आवागमन प्रभावित होने का डर हो गया है.

Nardiganj bridge in Nawada
Nardiganj bridge in Nawada- फोटो : news4nation

Bihar News : बारिश के साथ ही नवादा में बरसाती नदियों का उफनना शुरू हो गया है. वहीं पहली बारिश में ही पुलों पर भी खतरा मंडराने लगा है. नवादा-नारदीगंज के बीच धनार्जे नदी पर बना पुल बड़े खतरे का संकेत दे रहा है. यहां बारिश के बाद पिलर के पास धंसी जमीन के कारण  दर्जन भर गांवों का आवागमन प्रभावित होने का डर हो गया है.


दरअसल, नवादा और नारदीगंज को जोड़ने वाली धनार्जे नदी पर स्थित पुल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। 2011 में करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल के नवादा की तरफ पिलर के पास जमीन धंस गई है। मंगलवार रात में हुई भारी बारिश के बाद नदी में पानी का जलस्तर तेज होने के कारण यह स्थिति बनी है। पुल से दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं। पिलर के पास धंसी जमीन से पुल क्षतिग्रस्त दिख रहा है। स्थानीय लोगों को बुधवार को आने-जाने में परेशानी होने लगी. 


इस बीच ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो पुल के पास और अधिक जमीन धंस सकती है। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो सकता है। रजनीकांत कुमार, बपन कुमार, शशि रंजन कुमार, रोशन कुमार, प्रमोद कुमार समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पुल की मरम्मत कर आवागमन सुचारू करने की मांग की है।


अमन की रिपोर्ट