Bihar homeguard recruitment - होमगार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली, पीटी परीक्षा में अभ्यर्थी और शिक्षक ने मिलकर की अंक बढ़ाने की कोशिश, दोनों पर केस दर्ज
Bihar homeguard recruitment - होमगार्ड बहाली के लिए पीटी परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है। जिसमें अभ्यर्थी और शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Nawada - नवादा जिले में गृहरक्षकों की भर्ती के लिए 22 मई 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 964 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
1600 मीटर दौड़ में 501 अभ्यर्थी सफल रहे। इन अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप ली गई। मापदंड पूरा न कर पाने के कारण 52 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। शेष 448 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा दी। चिकित्सकीय परीक्षण में 40 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए। कुल 408 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
परीक्षा के दौरान एक गंभीर अनियमितता सामने आई। अभ्यर्थी सूरज कुमार और शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर कुमार ने मिलकर अंक बढ़ाने का प्रयास किया। सूरज कुमार को ऊंची कूद में मिले 3 अंकों को बढ़ाकर 5 करने की कोशिश की गई। दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन नामांकन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी सतर्कता से काम कर रहा है।
Report - aman sinha