Bihar politics - पटना कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का जताया विरोध, नवादा में कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का किया पुतला दहन

Bihar politics - पटना सदाकत आश्रम में हुई तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज पीएम मोदी का पुतला जलाया और नारेबाजी की।

Bihar politics - पटना कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का जताय
नवादा में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा में आज 30 अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम नगर थाना के समीप आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में हुए इस विरोध प्रदर्शन में दिनेश गुर्जर भी शामिल हुए।

सतीश कुमार और दिनेश गुर्जर ने संयुक्त बयान में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चित्र को क्षतिग्रस्त किया गया और आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी मोदी सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रख रहे थे, जिससे भाजपा नाराज हो गई।

इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रवक्ता एजाज अली मुन्ना, अंजनी कुमार पप्पू, गोरे लाल सिंह, मनीष सिंह और सकलदेव सिंह शामिल थे। 

इसके अलावा गायत्री देवी, मुखिया, अखिलेश सिंह, पूर्व मुखिया नवीन पासवान, महामंत्री अखिलेश सिंह, जीतेंद्र उर्फ जीतू, अरविंद वारसी, मनोज यादव, अजीत, धनंजय, रंजीत कुमार और कृष्ण कुमार प्रभाकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट