Bihar News: नवादा कोर्ट का बड़ा फैसला, इस मामले में आरोपियों को मिली कड़ी सजा, अब जेल में कटेगी रात

Bihar News: नवादा कोर्ट ने एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए उसके कड़ी सजा सुनाई है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है...?

सजा
नवादा कोर्ट का बड़ा फैसला- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में फर्जी पहचान दस्तावेज और चोरी की संपत्ति से जुड़े एक गंभीर मामले में न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM-4) की अदालत ने अभियुक्त राजा कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 414 के तहत दोषी ठहराते हुए दो वर्ष आठ महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा 

दोषी अभियुक्त राजा कुमार, रामलाल यादव का पुत्र है और कटिहार जिले का निवासी बताया गया है। मामला 19 मई 2023 का है, जब नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लॉक कार्यालय और एसबीआई शाखा के आसपास कुछ संदिग्ध लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ घूम रहे हैं।

साइबर फ्रॉड और ठगी की घटना को देता था अंजाम 

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीन अभियुक्तों को दो चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी सिम कार्ड भी बरामद हुए। जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड, ठगी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा था। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 749/2023 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य, गवाहों के बयान और अन्य प्रमाण जुटाए गए। 

कोर्ट ने पाया दोषी

बिहार पुलिस महानिदेशक के निर्देश के तहत मामले का त्वरित विचारण सुनिश्चित किया गया। सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने राजा कुमार को चोरी की संपत्ति छिपाने और बेचने में संलिप्त पाए जाने पर दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। अदालत के इस फैसले को फर्जी दस्तावेज और चोरी से जुड़े अपराधों पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट