Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार, 1.10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त

Bihar News: नवादा जिले में साइबर अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। साइबर अपराधी धीरज कुमार की 1.10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में अब तक आठ लोगों को नोटिस जारी किया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत कोर्ट ने धीरज कुमार को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
अगर आरोपी तय समय सीमा में अदालत में उपस्थित नहीं होता या ठोस साक्ष्य पेश नहीं करता है तो कोर्ट एकतरफा आदेश जारी कर उसकी संपत्ति जब्त कर सकती है। इसके बाद सरकार इस संपत्ति को सरकारी उपयोग या पीड़ितों के मुआवजे के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
धीरज कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव निवासी अशोक राम का पुत्र है। उसके खिलाफ नवादा साइबर थाना कांड संख्या-68/24 दर्ज है। पुलिस के अनुसार, धीरज के पास अपने और अपने माता-पिता के नाम पर तीन मंजिला मकान, एक चौपहिया वाहन तथा राजगीर व कतरीसराय में छह प्लॉट हैं।
साइबर पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज ने अपने गिरोह के साथ मिलकर साइबर डीएसपी को ठगने की कोशिश की थी। 8 दिसंबर 2024 को तकनीकी सर्विलांस और मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर वारिसलीगंज के चकवाय गांव में छापेमारी कर पुलिस ने धीरज समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
धीरज का अपराध नेटवर्क नवादा तक सीमित नहीं था। वर्ष 2022 में उसने तेलंगाना के एक व्यवसायी को 16 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने उसे 15 मई 2023 को गिरफ्तार कर संगरारेड्डी जेल भेजा था। वह 21 जून 2023 को जमानत पर रिहा हुआ था और वर्तमान में जमानत पर है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट