Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों ने रिटायर कर्मी के साथ कर दिया 'बड़का कांड', मिनटों में गायब कर दिया लाखों रुपए
Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों ने रिटायर कर्मी के साथ बड़ा कांड कर दिया है। साइबर अपराधियों ने रिटायर कर्मी के खाते से लाखों रुपए मिनटों में गायब कर दिया। पढ़िए आगे...

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। साइबर अपराधियों ने रिटायर कर्मियों के खाते से 8.77 लाख की धोखधड़ी कर ली है। दरअसल,नवादा में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर कर्मी के बैंक अकाउंट से पेंशन के 08 लाख 77 हजार 500 रुपये निकाल लिये। घटना दिसम्बर 2024 की बतायी जाती है।
मिनटों में लाखों रुपए गायब
रिटायर कर्मी वारिसलीगंज के पैंगरी गांव के निवासी अम्बिका प्रसाद द्वारा मामले में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध नवादा साइबर थाने में 18 अगस्त को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। अम्बिका प्रसाद के मुताबिक 15 दिसम्बर 2024 को उनका मोबाइल गुम हो गया था।
बैंक को किया खाली
तत्काल उन्होंने बैंक का अपना खाता बंद करा दिया। इसके बाद 17 दिसम्बर को उन्होंने उसी सिम को पुन: चालू करा लिया। उनके पुत्र ने 31 दिसम्बर को मोबाइल का मैसेज चेक कर बताया कि उनके बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये निकाले जा रहे हैं।
इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत
पत्नी का बैंक खाता चेक करने पर उस खाते से भी अवैध निकासी की सूचना मिली। उनके खाते से 07 लाख 54 हजार व पत्नी के खाते से 01 लाख 23 हजार 500 रुपये अवैध रूप से निकाल लिये गये। जिसमें पेंशन की राशि भी शामिल है। इस मामले में पीड़ित द्वारा एनसीआरपी के टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी गयी। इसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। वहीं इस मामले में छानबीन की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट