71th BPSC Exam - बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम, अधिकारियों की ब्रीफिंग में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालन पर जोर

71th BPSC Exam - बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़े इंतज
बीपीएससी परीक्षा को लेकर बैठक- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए व्यापक ब्रीफिंग आयोजित की गई। यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक एकल पाली में होगी, जिसमें जिले के 12,168 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

परीक्षा केंद्र और व्यवस्थाएँ

जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 नवादा मुख्यालय और 2 हिसुआ में हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे एक दिन पूर्व केंद्रों का निरीक्षण कर घड़ी, पेयजल, बिजली, और शौचालय जैसी सुविधाएँ सुनिश्चित करें। नगर परिषद को केंद्रों के आसपास स्वच्छता और शौचालय व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया।

सुरक्षा और कदाचार पर सख्ती

पुलिस अधीक्षक ने पारदर्शी फ्रिस्किंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर आदि) पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, और फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है। कदाचार में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 (बीएनएस) के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। फोटो स्टेट दुकानें, साइबर कैफे, और इंटरनेट केंद्र सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगे।

प्रशासनिक तैयारियाँ 

परीक्षा के लिए 27 स्टैटिक दंडाधिकारी, 14 जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल, और 5 सुपर जोनल-सह-उड़नदस्ता दल (सशस्त्र बल सहित) तैनात किए गए हैं। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष: 06324-212261) स्थापित किया गया है, जिसका प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) निरूपमा शंकर और सहायक प्रभारी सुजीत कुमार त्रिपाठी होंगे। आपात स्थिति के लिए अग्निशमन और चिकित्सा व्यवस्था भी की गई है।

छात्रों के लिए विशेष निर्देश

 केवल प्रवेश पत्रधारी परीक्षार्थी ही केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश और समाप्ति से पहले बाहर निकलना वर्जित।  वीक्षकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं, केंद्राधीक्षक केवल साधारण मोबाइल का उपयोग करेंगे।  दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए श्रुतिलेखक, अतिरिक्त समय, और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।  

प्रशासनिक नेतृत्व

परीक्षा की समग्र व्यवस्था के लिए उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक को वरीय प्रभारी बनाया गया है। सभी दंडाधिकारियों और उड़नदस्ता दलों को अवांछित तत्वों, कोचिंग संस्थानों, और फोटो स्टेट दुकानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।  

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, और कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया। प्रशासन की कड़ी तैयारियों के साथ नवादा में 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की सफलता की पूरी उम्मीद है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा