जनता की उम्मीदों, समस्याओं और जरूरत को पूरा करने वाले बने जनसेवक, मतदाताओं के साथ संवाद में बोले डॉ अनुज

Nawada - विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी प्रबल दावेदारी को लेकर नवादा के शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा लोगों से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक वर्षों से उनके द्वारा लगातार नवादा विधानसभा के एक-एक गांव के मतदाताओं से मिलने का कार्य किया जा रहा है।
नवादा विधानसभा के इतिहास में पहली बार कोई ऐसा जनप्रतिनिधि लोगों के बीच हैं जो सभी के पास जाकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांग रहे हैं। बीते गुरुवार एवं शुक्रवार को नवादा नगर के खरीदीबीघा, बुधौल बेलदरिया, बुधौल, गोंदापुर ,मोगलाखार,अंसारनगर सहित कई क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से मिलकर उन्होंने आगामी चुनाव में जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का आग्रह किया। सभी स्थानों पर मतदाताओं के द्वारा फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।
नवादा विधानसभा के क्षेत्र में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि डॉ अनुज जनता की पहली पसंद बन चुके हैं। वह एक ही कारण है, उनके कुशल कार्यों की लोकप्रियता। डॉ अनुज ने मतदाताओं से संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से नवादा की जनता एक दो लोगों को ही झेलते आ रही है।
इसका परिणाम यह है कि आज भी हमारा जिला पिछड़ा क्षेत्र में गिना जाता है , इसमें सबसे बड़ी कमजोरी यहां के मतदाताओं की है उन्होंने कहा कि आप जब एकजुट होकर ईमानदार एवं काम करने वाले व्यक्ति का चुनाव नहीं करेंगे तो दिन प्रतिदिन इससे भी बदतर स्थिति होती जाएगी। चुनाव जनता के द्वारा जीता जाता है, असली मालिक जनता होती है, इसलिए एक बार आप सभी एकजुट होकर हमें एक बार अपनी सेवा करने का अवसर दें।
अगर मैं भी उन लोगों की तरह काम नहीं करूंगा तो अगला मौका आप मत दीजिएगा। मोगलाखार में अल्पसंख्यक समुदायों को संबोधित करते हुए सफीर खान ने कहा कि पहली बार हमारे बीच हम लोगों को समझने वाला कोई व्यक्ति चुनावी मैदान में आए हैं। इन्होंने जो संकल्प लिया है।सभी लोगों को आगे ले जाना है और उसको पूरा करने के लिए हम सभी जनता एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करेंगे।
वहीं 14 सितंबर को कुंती नगर स्थित खेल मैदान में होने वाले विशाल जनसभा के लिए भी लोगों को आमंत्रण दिया। अंसार नगर में भी सैकड़ों मतदाताओं ने फूल माला पहनकर अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि का स्वागत किया, साथ ही साथ एक सुर में नवादा के विकास के लिए परिवर्तन लाने में यथासंभव सहयोग करने की बात भी कही।
बुधौल में बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में आशीर्वाद लेकर मतदाताओं से मिलने का काम किया हर घर के दरवाजे पर जाकर उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में सहयोग करने का अपील किया। इस तरह से देर रात तक सभी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से मिले और उनसे अपना समर्थन मांगा।
जनसंपर्क यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ उनके समर्थकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जहां भी उनके समर्थक मतदाताओं से मिलने के लिए जा रहे हैं सभी लोग सुरक्षा पूर्वक 14 सितंबर को होने वाली जनसभा में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सभी जाति -धर्म के लोग इस बार नवादा में परिवर्तन को लेकर पूरी तरह से कमर कस लिए हैं। अंत में सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कर यात्रा समापन किया गया।
Report – aman sinha