विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ अनुज सिंह ने किया जनसंपर्क अभियान तेज, सभी वार्डों में मतदाताओं से मिलकर लिया आशीर्वाद

Nawada - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले एक वर्षों से विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता के पास जाने का कार्य शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि नवादा के मतदाताओं में सबसे पहली पसंद के रूप में वे देखे जा रहे हैं।
बीते रविवार को नगर परिषद के मिर्जापुर में सभी वार्डों में जाकर मतदाताओं से मिलकर उनसे अपना समर्थन मांगा। अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत लाइन पर मिर्जापुर से किया गया। जहां मां दुर्गा पूजा समिति लाइन पर के सदस्यों में से अधिवक्ता अनिल कुमार, प्रोफेसर महेश प्रसाद, सूर्य देव विश्वकर्मा, विकास कुमार ,कुंदन कुमार के साथ-साथ सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने ढोल बजा के साथ फूल माला पहनकर स्वागत किया।
वहीं अधिवक्ता अनिल कुमार ने अपने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव जनता के हाथों में है । हम सभी एकजुट होकर इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र से डॉ अनुज सिंह को विधायक बनाने का काम करेंगे। उनकी बातों का समर्थन करते हुए सभी स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की बात कही।
मिर्जापुर वार्ड प्रतिनिधि पड़ाकन चौधरी एवं वार्ड सदस्य सुनील देवी के आवास पर भी कई स्थानीय नागरिकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। वहां डॉ अनुज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा को राजनीतिक स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे और इसके लिए हमें केवल आप तमाम जनता जनार्दन का साथ चाहिए चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखता।
असली जीत तो जनता के हाथों में होती है। आज आप जिस तरह से सभी जाति ,धर्म के लोग एक साथ होकर हमारा साथ देने के लिए साथ चल रहे हैं, ठीक उसी तरह आप अधिक से अधिक लोग हमें मतदान कर व्यवस्था बदलने का काम करेंगे।
कांग्रेस नेत्री पूर्व वार्ड पार्षद बेदाम देवी के आवास पर भी स्वागत किया गया। जहां शीला देवी, ललिता देवी, पार्वती देवी,अभय चौधरी के साथ-साथ कई लोगों ने फूलमाला से स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों में से भवानी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र में डॉ अनुज के अतिरिक्त कोई और ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार नहीं दिख रहा है।
हम सभी लोग इस बार उनके पक्ष में मतदान करके पुरानी व्यवस्था को बदलने का काम करेंगे । स्थानीय लोगों की समर्थन की बात सुनकर डॉ अनुज ने शब्दों के प्रति आभार व्यक्तकिया। अखिल भारतीय पासी समाज के उपाध्यक्ष व समाजसेवी नरेंद्र कुमार चौधरी के आवास पर भी भव्य स्वागत किया गया।
वहीं नरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम सभी एकजुट होकर पिछले 35 वर्षों के इतिहास को बदलने का काम करेंगे। वहीं मिर्जापुर झुग्गी झोपड़ी के पास समाजसेवी अरविंद शाह ,प्रकाश शाह, ईश्वर शाह के साथ-साथ कई लोगों ने फूल माला से स्वागत किया।
मतदाताओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि आप सभी मिलकर एक बार हमें अपनी सेवा करने का मौका दें। वहां उपस्थित लोगों ने एक सुर में विधानसभा चुनाव में साथ देने की बात कही। अंतिम जनसंपर्क यात्रा साहब चक में पहुंचा तो वहां उपस्थित लोगों में से मुकेश कुमार उपेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार मनोज कुमार रामप्यारी चौहान सुनील चौहान धनेश्वर चौहान के साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता का फूल माला से स्वागत किया और सभी लोगों में विकास के नाम पर एकजुट होकर मतदान करने का आश्वासन भी दिया।
अपने प्रति जनता के प्यार एवं दुलार को देखकर डॉक्टर अनुज ने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता के नशे में चूर होकर मतदाताओं को अपनी जागीर समझ रखे हैं वैसे लोगों को आप सभी जनता मिलकर सबक सिखाने का काम करिए और मेरे हाथों को मजबूत बनाकर अपनी सेवा करने का अवसर दे।
जनसंपर्क यात्रा में स्थानीय लोगों की बड़ी तादाद में भूमिका रही जिसमें से सूर्य देव विश्वकर्मा ,विकास कुमार, कुंदन कुमार, रवि कुमार शर्मा,दिलीप कुमार वर्मा ,श्रवण चौधरी,नीतीश कुमार, पप्पू चौधरी, मन्नू मांझी ,संगीता देवी, बबीता देवी ,सुरेश चौधरी ,रामदेव चौधरी ,महेंद्र चौधरी, कृष्णा साव, राजू शाह ,धनेश्वर चौहान, रामाश्रय चौहान के साथ-साथ उनके हजारों समर्थक उपस्थित रहे। सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कर यात्रा समापन किया गया।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा