पंचायतों में ग्रामीणों के बीच पहुंचे डा. अनुज सिंह, समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को बताया राजनीति में आने का मकसद

Nawada : सदर प्रखंड नवादा के खरांट एवं सोनसिहारी पंचायत में बीते मंगलवार को विधानसभा चुनाव में अपने प्रबल दावेदारी को लेकर जिला के शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा अपने हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अपने समर्थकों के साथ अभियान की शुरुआत गांव आमिपुर से किया, जहां स्थानीय ग्रामीणों में से गनौरी चौधरी,बल्ब मांझी, रामानंद मांझी, बलिराम चौहान के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने फूल माला पहनाकर अपने लोकप्रिय उम्मीदवार का स्वागत किया। उसके बाद वहां उन्होंने मतदाताओं के घरों में जाकर उनसे मिलकर विधानसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा।
मतदाताओं से मिलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरा आने का मकसद यही है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । यही लक्ष्य को लेकर मैं आपके पास मिलने के लिए आया हूं। एक बार आप सभी सोच विचार कर अपने गांव एवं समाज की भलाई के लिए उस व्यवस्था को बदलने का काम कीजिए जो पिछले तीन दशक से केवल अपनी झोली भरने का काम कर रहें हैं, जब तक आप सभी मजबूत होकर उन्हें हटाने का काम नहीं करेंगे तब तक आप सबों को हमेशा परेशानी उठानी पड़ेगी।
उनके संबोधन के बाद वहां उपस्थित लोगों ने आगामी चुनाव में डॉ अनुज के पक्ष में मतदान करने की बात कही। कहीं ना कहीं इस बार नवादा विधानसभा के जनता में आक्रोश है इस बात का है पिछले कई वर्षों से जो भी प्रतिनिधि बने हैं वह किस तरह का काम किए हैं ,इसका उदाहरण आज भी गांव में देखने को मिल जाता है और यही वजह है कि जनता भी बदलाव के लिए तैयार है। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ चक्कीचक और चमरडीहा पहुंचे जहां रामकिशन पासवान ,वार्ड सदस्य अशोक चौधरी, वार्ड सदस्य रघुनाथ भारती,इसरार मलिक के साथ-साथ उपस्थित सभी ग्रामीणों ने कल माला पहनकर सत्कार किया।
वहां वार्ड सदस्य अशोक चौधरी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा की जनता ने जो बदलाव करने का प्रण किया है उसको पूरा करने के लिए हम सबको एकजुट होकर अनुज बाबू के पक्ष में मतदान करना है और जनता की ताकत को दिखाना है जो हमें कमजोर समझ कर केवल हमें उपयोग कर रहे हैं वैसे लोगों को इस बार सबक सीखाना है। अंतिम यात्रा सोनसिहारी पंचायत के माधोबीघा बेलधार में पहुंचा। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर कर स्वागत कर चुनाव में भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।
वहां सरपंच गौतम प्रसाद, सुनील कुमार ,वार्ड सदस्य उमेश चौधरी, नेहा कुमारी के साथ-साथ सैंकड़ों लोगों ने एकजुट होकर सहयोग करने की बात कही। इस तरह से देर रात तक एक-एक मतदाताओं से मिलने का काम पूरा करने के बाद उस दिन का जनसंपर्क अभियान का समापन किया गया। जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने में उनके हजारों की संख्या में स्थानीय एवं विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों की सराहनीय भूमिका रही। वहीं मौके पर रामचरित्र सिंह, प्यारे जी,जेपी चौधरी, रामविलास मांझी,फैयाज अहमद, डॉ अनीश खान, देवराज पासवान विनोद रविदास उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा