Bihar police - पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई लूट की झूठी कहानी, जांच में पकड़े गए पांच आरोपी

Bihar police - आपसी विवाद के बचने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने पांच युवकों को जेल की सैर के लिए भेज दिया।

Bihar police -  पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई लूट की झूठी
लूट की झूठी कहानी- फोटो : Aman sinha

Nawada - बिहार के नवादा में एक युवक द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी लूट की कहानी बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना थाली थाना क्षेत्र के अबनैया पहाड़ के पास हुई थी। दरअसल, सूरज कुमार और अजय राजवंशी के बीच बुधवार को बाजार में छोटी सी बात पर विवाद हो गया था। बाद में दोनों फिर आमने-सामने हुए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान सूरज कुमार को चाकू लग गया।

जख्मी सूरज कुमार ने इस घटना को लूट का रूप देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पत्रकारों को भी बताया कि उसे चाकू मारकर रुपये लूट लिए गए हैं। लेकिन पुलिस की जांच में यह बात पूरी तरह गलत साबित हुई।

थाना प्रभारी विकास चंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच में पता चला कि कोई लूट नहीं हुई थी। यह सिर्फ दो युवकों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट का मामला था, जिसमें चाकूबाजी हुई थी।

पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक तरफ से तीन तो दूसरे तरफ से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सूरज कुमार द्वारा पुलिस को दी गई झूठी जानकारी देकर गुमराह किया था, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई।

Report - aman sinha