Bihar news - तेज आंधी-बारिश में गिरे बिजली पोल की चपेट में आकर किसान की मौत, इकलौते बेटे को खोने से सदमे में परिवार
Bihar news - तेज बारिश के कारण गिरे बिजली पोल की चपेट में आककर युवा किसान की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता बेटा था।

Nawada - नवादा में तेज आंधी और बारिश के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है। नरहट प्रखंड के गरो बीघा गांव में बिजली का पोल गिरने से 35 वर्षीय किसान सुबीन कुमार की मौत हो गई।
सुबीन कुमार अपने खेत की स्थिति देखने के लिए बारिश के बाद निकले थे। इसी दौरान बिजली का पोल और तार टूटकर गिर गए। वह करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नरहट थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के पिता शशि भूषण सिंह ने बताया कि सुबीन उनका इकलौता बेटा था। उसने अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को छोड़ा है। मृतक की पत्नी रूनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
देर रात हुई तेज बारिश और आंधी के कारण बिजली का पोल टूटकर गिरा था। किसान को इसका अंदाजा नहीं था और वह खेत देखने जाते समय इस हादसे का शिकार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
Report - aman sinha