Nawada Road Accident: NH-20 पर मौत जैसी टक्कर, नवादा के गोड़धोवा में ट्रक ने कार को कुचला, चीख-पुकार से थर्राया फोरलेन

Nawada Road Accident: नवादा के गोड़धोवा में सोमवार की रात पटना–रांची फोरलेन (NH-20) पर उस समय हाहाकार मच गया, जब तेज रफ़्तार में दौड़ रहे एक ट्रक ने पीछे से आ रही कार को इतना जोरदार धक्का मारा कि उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

Nawada Road Accident
NH-20 पर मौत जैसी टक्कर- फोटो : reporter

Nawada Road Accident: नवादा के गोड़धोवा में सोमवार की रात पटना–रांची फोरलेन (NH-20) पर उस समय हाहाकार मच गया, जब तेज रफ़्तार में दौड़ रहे एक ट्रक ने पीछे से आ रही कार को इतना जोरदार धक्का मारा कि उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हादसा होते ही आसपास का इलाका चीख-चीख कर दहशत में भर उठा और कार सड़क किनारे पलटते-पलटते जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन रांची की दिशा में जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक लेन बदलते हुए पीछे से कार में जा घुसा। टक्कर की ताकत इतनी भयानक थी कि कार आगे की ओर धकेलते हुए झटके से घूम गई, जबकि ट्रक खुद अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा चढ़ा और डिवाइडर से टकराकर फंस गया।

हादसे के बाद फोरलेन पर अफरातफरी मच गई। ट्रक डिवाइडर में अटका रह गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों जाम की स्थिति बनी रही। कई यात्री अपने वाहनों से उतरकर स्थिति देखने दौड़ पड़े, जबकि घायल लोग कार के मलबे में फंसे कराहते रहे।

कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें चालक भी शामिल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत सदर अस्पताल, नवादा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चार घायलों में से दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से फंसे हुए ट्रक को डिवाइडर से हटाया गया, जिसके बाद जाम धीरे-धीरे खुल पाया और आवागमन सामान्य हो सका।

गौर करने वाली बात यह है कि NH-20 पर पिछले कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें तेज रफ्तार और लापरवाही मुख्य कारण रहे हैं। गोड़धोवा के इस ताज़ा हादसे ने एक बार फिर फोरलेन की सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की स्पीड मॉनिटरिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रफ्तार का कहर एक बार फिर साबित कर गया कि सड़कों पर एक पल की चूक दर्जनों ज़िंदगियों को खतरे में डाल सकती है।

रिपोर्ट- अमन कुमार