Bihar Politics: अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हुए भाजपा के पूर्व विधायक, 3 दिनों का दिया अल्टीमेटम, मांग नहीं हुई पूरी तो....

Bihar Politics: ,नवादा में PG की पढ़ाई को लेकर BJP ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक अनिल सिंह ने सीएम नीतीश को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। पढ़िए आगे...

बीजेपी पूर्व विधायक
भाजपा-जदयू आमने-सामने - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच बीजेपी के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। तीन दिनों के बाद भी अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो आमरण अनशन करेंगे। बता दें कि, नवादा में पीजी पढ़ाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है।  

बीजेपी-नीतीश आमने- सामने

दरअसल, बिहार के नवादा में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इस मुद्दे पर भाजपा के पूर्व विधायक और हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके अनिल सिंह ने अपनी ही सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। अनिल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का आंदोलन पिछले 4 साल से जारी है, लेकिन अब तक पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं की गई। 

3 दिनों का अल्टीमेटम 

उन्होंने सरकार को 3 दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में मांग पूरी नहीं हुई, तो भाजपा कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि यह मामला नया नहीं है। उन्होंने 2 जुलाई 2020 को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

जनप्रतिनिधि फैला रहे झूठी खबर 

उन्होंने कुछ जनप्रतिनिधियों पर सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि यदि वास्तव में पीजी की पढ़ाई शुरू हो गई होती, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को धरना देने की जरूरत नहीं पड़ती। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही नवादा में पीजी की पढ़ाई शुरु होने की खबर सामने आई थी। जिसे पूर्व विधायक ने झूठा और भ्रामक करार दिया है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट