Bihar politics - जदयू और नीतीश कुमार का साथ छोड़ बाहुबली पूर्व विधायक कौशल यादव समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल

Bihar politics -जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने आज राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान उनके सैंकड़ों समर्थकों ने भी राजद में शामिल होने का फैसला किया। तेजस्वी ने सभी का राजद में स्वागत किया.

Bihar politics - जदयू और नीतीश कुमार का साथ छोड़ बाहुबली पूर
राजद में शामिल हुए कौशल यादव- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जदयू छोड़कर RJD में शामिल होने वालों में नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव प्रमुख हैं।

पूर्व विधायक कौशल यादव के अलावा, पूर्णिमा यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना भी RJD में शामिल हुए। मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता माने जाने वाले सलमान रागीव की उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष महत्व मिला।

कार्यक्रम में RJD नेता तेजस्वी यादव के दोपहर 3:30 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। मैदान में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई। आयोजकों का दावा है कि हजारों कार्यकर्ता इस अवसर पर RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे

रिपोर्ट - अमन सिन्हा