Bihar Politics: 'आस्तीन के सांप है ऐसे लोग', राजवल्लभ यादव पर भड़के राजद के पूर्व विधायक, तेजस्वी की पत्नी पर खूब बोले

Bihar Politics: राजद के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया जिसके बाद सियासत गरमा गई। वहीं अब राजद के पूर्व विधायक ने इस मामले में बड़ा हमला बोला है..पढ़िए आगे..

Kaushal Yadav  Rajvallabh Yadav
Kaushal Yadav got angry at Rajvallabh Yadav- फोटो : reporter

  • Bihar Politics: नवादा के प्रसाद बीघा में राजद के पूर्व विधायक कौशल यादव ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने राजद विधायक विभा देवी के पति और पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ यादव के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कौशल यादव ने कहा कि राजवल्लभ यादव द्वारा लालू परिवार को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राजवल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी पर अनुचित टिप्पणी की है।

10 साल पहले नीतीश सरकार ने भेजा जेल

पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 10 साल पहले एक कुर्मी लड़की के बलात्कार मामले में राजवल्लभ को जेल में डाला था। लेकिन अब उन्हें जेल से बाहर कर दिया गया है। ऐसे लोगों को बाहर किया है जो दिमाग से पैदल है। इसको बाहर निकाला गया ताकि ये राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को गाली दे सके।

आज भी रखता है गलत नजर 

उन्होंने कहा कि राजवल्लभ यादव की गलत नजर पहले भी लोगों पर थी और अब भी गलत नजर है। कौशल यादव ने कहा कि ऐसे लोग आस्तीन का सांप हैं लेकिन तेजस्वी यादव ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल रहे हैं।  कौशल यादव ने तेजस्वी की पत्नी को लेकर कहा कि वह एक घरेलू महिला हैं। वह तेजस्वी के दोनों बच्चों के साथ परिवार चला रही हैं। 

राजवल्लभ यादव के बयान से बवाल

गौरतलब हो कि, राजवल्लभ यादव ने कहा था कि, ये लोग जात-पात सब खाली वोट ला करता है, और शादी करना होता है तो कहां करता है। आगे उन्होंने कहा कि क्या जरुरत थी लालू यादव को पंजाब हरियाणा में जाकर शादी कराने का यहां यादव की लड़की नहीं है.. लड़की लाना है कि जर्सी गाय लाना है। यहां भी तो लड़की है ना। जिससे शादी कर सके। जिसके बाद उन्होंने तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि एक से शादी किए भी तो उसको भगा दिए।