Bihar News: नवादा में पूर्व मुखिया ने कर दिया बड़ा खेला ! अंचल कार्यालय से चुराए सरकारी दस्तावेज, वीडियो हुआ वायरल
Bihar News: बिहार के नवादा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां पूर्व मुखिया पर अंचल कार्यालय से सरकारी दस्तावेज चुराने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा पूर्व मुखिया पर गंभीर आरोप लगा है। पूर्व मुखिया पर सरकारी दस्तावेज चुराने का आरोप लगा है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले के मेसकौर अंचल कार्यालय का है। जहां से सरकारी दस्तावेज चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें एक पूर्व मुखिया को कार्यालय परिसर से फाइल के कागजात निकालते हुए देखा जा सकता है।
पूर्व मुखिया पर गंभीर आरोप
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने पूर्व मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन के अनुसार, मेसकौर प्रखंड की बारत पंचायत के पूर्व मुखिया सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल पर अंचल कार्यालय से सरकारी दस्तावेज चुराने का आरोप है। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के बाद दस्तावेज चोरी की घटना प्रमाणित पाई गई, जिसके आधार पर मेसकौर थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय अभिलेखों और सरकारी कार्यों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व मुखिया ने आरोपों को किया खारिज
इस मामले में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं वीडियो जारी होने के बाद पूर्व मुखिया ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अंचल अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने किसी प्रकार की चोरी नहीं की है। पूर्व मुखिया का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और कुछ लोग अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
मामले की जांच जारी
उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे और डरने वाले नहीं हैं। इस घटना के सामने आने के बाद जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। वीडियो फुटेज में पूर्व मुखिया को एक फाइल से कागज निकालकर मोड़ते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट