जेल में किशोर की मौत पर मचे बवाल के बाद थानेदार सहित चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का चलेगा मुकदमा, FIR दर्ज
Nawada - नवादा के काशीचक थाने में नाबालिग युवक की हुई मौत को लेकर मचे बवाल के बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में निलंबित थानेदार सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि मामले में पुलिस का कहना था कि किशोर ने जेल में फांसी लगाई थी, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे थे।
दरअसल पुलिस प्रेम प्रसंग के मामले में किशोर और उसकी प्रेमिका को थाने ले गई थी। परिजन का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई। जबकि पुलिस का कहना है कि किशोर ने अपनी शॉल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इस मामले में नवादा एसपी ने काशीचक थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। अब चार लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक की पहचान बौरी गांव के अशोक पंडित के 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई थी। मृतक के परिजन के मुताबिक दो दिन पहले सन्नी प्रेम प्रसंग में थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था।
दोनों बुधवार शाम बौरी वापस लौटे। इस पर लड़के के परिजन ने काशीचक थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम उनके घर पहुंची। परिजन ने प्रेमी युगल को पुलिस के हवाले कर दिया था।
देर रात पुलिस सन्नी का शव लेकर घर पहुंची और बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सन्नी की प्रेमिका का भाई बिहार पुलिस का जवान है।
पहले ही निलंबन हो चुकी कार्रवाई
इसलिए काशीचक थाने की पुलिस उसके कहने में आ गई और लड़की के परिजन ने थाने में ही सन्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने इस मामले में थानाध्यक्ष, एएसआई और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच जारी है।