Bihar news - नवादा को मिली एक और सौगात, अजमेर जाने के लिए नवादा से सीधी ट्रेन सेवा, कल से शुरू होगा परिचालन

Bihar news - नवादा को एक और ट्रेन की सौगात मिली है। कल से गोड्डा और अजमेर के बीच साप्ताहिक ट्रेन को सांसद विवेक ठाकुर हरी झंडी दिखाएंगे।

Bihar news -  नवादा को मिली एक और सौगात, अजमेर जाने के लिए न
नवादा से अजमेर के लिए सीधी ट्रेन सेवा- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिले को सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से एक और बड़ी ट्रेन की सौगात मिली है. लंबे समय से प्रस्तावित  नवादा-गोड्डा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का कल से परिचालन शुरू होने जा रहा है। नवादा से शाम 8:40 और तिलैया से रात 9:02 बजे ट्रेन का प्रस्थान होगा। 

ट्रेन नंबर 09604 गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन परिचालन 26 जुलाई 2025 को होगा। यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन से शनिवार को रवाना होगी। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार ने नवादा के सांसद विवेक ठाकुर को इस उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया है। 

पत्र के अनुसार, इस नई ट्रेन का नवादा स्टेशन से प्रस्थान शाम 8:40 बजे और तिलैया स्टेशन से रात 9:02 बजे निर्धारित किया गया है। उद्घाटन समारोह नवादा और तिलैया दोनों स्टेशनों पर 26 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गोड्डा से अजमेर तक चलेगी, जिससे इस मार्ग पर यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा