Bihar News: नवादा में मानवता शर्मसार, नवजात का लावारिस शव नोंचते रहे कुत्ते, एक घंटे तक नहीं पहुंचे अधिकारी
Bihar News: बिहार में एक बार फिर मनावता की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, नवादा जिले के सदर अस्पताल के मुख्य सड़क पर एक नवजात शिशु का शव मृत अवस्था में मिला। शिशु को कपड़े में लपेटकर फेंका गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्तों ने कपड़े को नोंचकर हटाया, जिसके बाद नवजात का शव दिखाई दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी, लेकिन लगभग एक घंटे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में सदर अस्पताल के प्रबंधक कुमार आदित्य को जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर शिशु के शव को वहां से हटवाया। प्रबंधक कुमार आदित्य ने आशंका जताई कि अस्पताल के आसपास कई निजी अस्पताल और क्लीनिक संचालित हैं। संभवतः उनमें से किसी ने अवैध गर्भपात या असुरक्षित प्रसव के बाद बच्चे को यहां फेंका होगा।
बता दें कि, बिहार में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। कन्या शिशु के प्रति पूर्वाग्रह, गरीबी, जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं की अपर्याप्तता जैसे कारण इन क्रूर कृत्यों को बढ़ावा देते हैं। पुलिस को इस मामले की गहन जांच शुरू करनी चाहिए। इसमें आसपास के निजी अस्पतालों की भूमिका, उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों को शामिल किया जाना चाहिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी शिशु की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल जांच जारी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट