Bihar Crime News : पत्नी से आपत्तिजनक बात करने पर पति ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पत्नी से आपत्तिजनक बात करने पर पति ने की

NAWADA : बिहार के नवादा में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने आरोपी बॉबी देओल को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त सोनू कुमार की हत्या की है। कारण यह था कि सोनू ने बॉबी की पत्नी से आपत्तिजनक बातचीत की थी। इस बात से नाराज होकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद बॉबी ने सोनू की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। बॉबी देओल को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस उससे और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।

उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट