Bihar News: नवादा में अवैध शराब का भंडार पकड़ाया, रेलवे की जमीन पर गौशाला की आड़ में तस्करों ने किया बड़ा कांड
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. नवादा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले के खुलासा किया है जिसमें लाखों की शराब जब्त की गई है.

Bihar News: नवादा में वारिसलीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का भंडार पकड़ा है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वार्ड 21 के बलवापर गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
पश्चिम रेलवे की जमीन पर बनी एक अवैध गौशाला से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। स्थानीय बाजार में एक बोतल शराब 1500 रुपये में बिक रही थी।
छापेमारी अभियान एसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पीटीसी लोकेश कुमार और मोहम्मद मंजर धुनियां समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, तस्कर गया से किऊल जाने वाली ट्रेन से शराब लाकर गौशाला में छिपा रहे थे।
पुलिस ने मौके से आरएस ब्रांड की 750 एमएल की 44 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड की 4 बोतलें और मैजिक मूमेंट की 3 बोतलें बरामद कीं। इसके अलावा 39 बियर केन भी जब्त किए गए। पुलिस शराब तस्करों की पहचान करने में जुटी है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
अमन की रिपोर्ट