Bihar news - पंखे का स्वीच ऑन करने गई विवाहिता की करंट लगने से मौत, तीन छोटे बच्चों से छीन गई मां की गोद
Bihar news - पंखे का स्वीच ऑन करने गई विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। बताया गया कि विवाहिता के तीन बच्चे थे, जो मां के शव के पास बिलख रहे थे।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की दिवरी गांव में गुरुवार को एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंभू मिस्त्री की पत्नी सुषमा देवी (40) के रूप में हुई है।
मृतक के चाचा अनिल मिस्त्री ने बताया कि सुषमा बिजली के बोर्ड में प्लग लगाकर पंखा चालू करने गई थी। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गईं। परिवार के लोग तुरंत उन्हें स्थानीय क्लिनिक ले गए। वहां से डॉक्टरों ने नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही सुषमा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चों की परवरिश को लेकर परिवार चिंतित है। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के अनुसार करंट लगने से महिला की मृत्यु हुई है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा