Bihar news - नदी में पैर फिसला, किशोर की डूबने से हुई मौत, पिता को कहा नानी से मिलकर लौटूंगा वापस

Bihar news  - नदी में पैर फिसला, किशोर की डूबने से हुई मौत,

Nawada - बिहार के नवादा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। मेहंदीपुर गांव निवासी धनंजय मांझी का 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार नानी के घर गया था, जहां सकरी नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना मंगलवार की है। रोशन सोमवार को अपनी नानी से मिलने गया था। मंगलवार सुबह वह शौच के लिए निकला। इसी दौरान सकरी नदी में पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ने बताया कि रोशन खुशी-खुशी नानी से मिलने गया था। उसने नानी के घर पहुंचने की जानकारी फोन पर दी थी। उसने कहा था कि वह गुरुवार को घर वापस आ जाएगा। लेकिन मंगलवार को उसकी मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है। रोशन का शव सकरी नदी के बेरमी गांव से बरामद किया गया है।

 घटना के बाद वारसलीगंज के थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा के द्वारा मृतक कीशव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है