Love & murder - चचेरी बहन से इश्क करने पर युवक को मिली मौत की सजा, सिपाही भर्ती की कर रहा था तैयारी
Love & murder - प्रेम प्रसंग में युवक को मौत की सजा मिली है। युवक बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन प्रेमिका के भाई ने उसकी हत्या कर दी।

Nawada - नवादा नगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 36घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निरंजन कुमार उर्फ गोलू पिता विनोद मिस्त्री है ,जो कौआकोल थानाक्षेत्र के हीं डोमन बाग ग्राम निवासी है।
गुरुवार को सदर डीएसपी हुलास कुमार थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक का हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त के चचेरी बहन के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था। अपनी बहन के साथ फोन पर बात करना नागवार गुजरा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली मारकर हत्या कर दिया।
बता दें कि बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे था तभी नवादा के कौआकोल निवासी को मंगलवार नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई थी.
बताया जाता है कि मृतक छात्र सचिन का 30 जुलाई को सासाराम में बिहार पुलिस का एक्जाम था। जिसको देने के लिए वह मंगलवार को अपने घर डोमनबाग से निकला था। सभी घटना को अंजाम दिया गया था। अब इस पूरे मामला में नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना में तीन लोग सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे। और गांव के सहयोगी से ही पुलिस ने इस पूरे घटना को उद्वेदन किया है। दो आरोपित फरार है। और उन लोगों के पास ही हत्या करने वाला हथियार भी है जल्द ही पुलिस उन लोगों की भी गिरफ्तारी करेगी।
Report - aman sinha