Bihar band -बिहार बंद के दौरान BJP की गुंडागर्दी : दुकान में बंद किए गए दुकानदार, वायरल वीडियो से मचा बवाल

Bihar band - बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडागर्दी की, इस दौरान दुकानदार को उसके ही दुकान में बंद कर दिया।

Bihar band -बिहार बंद के दौरान BJP की गुंडागर्दी : दुकान में

Nawada - बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में बिहार बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कथित गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।  महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के विरोध में NDA द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान, BJP कार्यकर्ताओं ने हिसुआ में एक दुकान के अंदर मौजूद दो लोगों को जबरदस्ती दुकान में बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। 

शाम होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने BJP पर गुंडागर्दी और तांडव मचाने के आरोप लगाते हुए तीखे कमेंट्स किए। वीडियो में BJP कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानें जबरदस्ती बंद करवाने की घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की बात कही है। 

वायरल वीडियो ने BJP की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस अब इस मामले में तथ्यों की पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट -अमन सिन्हा