Caste census - नीतीश कुमार ने रखी जातीय गणना की नींव, जदयू प्रवक्ता ने लालू-तेजस्वी और राहुल पर किया पलटवार, कहा - ये संपत्ति जनगणनावाले

Caste census - जातीय गणना का क्रेडिट लेने में लगी राजद और कांग्रेस पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा यह संपत्ति जनगणना वाले हैं।

Caste census - नीतीश कुमार ने रखी जातीय गणना की नींव, जदयू
जातीय गणना पर जदयू ने दिया जवाब- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - जातीय गणना का क्रेडिट लेने को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच होड़ लगी है। जिसको लेकर अब जदयू  एमएलसी और राष्ट्रीय प्रवक्त नीरज कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सिर्फ संपत्ति की जनगणना करनेवाले हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वास्तव में जातीय गणना की  नींव नीतीश कुमार ने रखी थी।

नवादा सर्किट हाउस में एनडीए नेताओं की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्षी नेताओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है और नीतीश है तो निश्चिंत है। नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार जातिगत जनगणना की नींव रखने वाले नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 1990 में ही इस मुद्दे को उठाया था। तब वह केंद्र में कृषि मंत्री थे। जब पूरा देश इस मुद्दे पर मौन था, नीतीश कुमार सामाजिक न्याय की बात कर रहे थे। 

गणना से  भयभीत  हैं लालू, तेजस्वी राहुल

प्रवक्ता ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब वह राज्य और केंद्र में थे, चारा घोटाला सामने आने के बाद उनका एजेंडा बदल गया। उन्होंने लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी को संपत्ति जनगणना वाला बताया। नीरज ने कहा कि ये लोग भयभीत हैं कि बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी उनकी संपत्ति की जनगणना हो जाएगी।

Nsmch

प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक अरुणा देवी समेत एनडीए घटक दल के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे के दौरान देश में जातिगत जनगणना की घोषणा के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

रिपोर्ट - अमन  सिन्हा