Bihar News: नवादा में आधी रात को चली ताबड़तोड़ गोलियां, जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जमीनी विवाद ने दो परिवारों के बीच जमकर गोलीबारी की हई। घटना के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई।

गोलीबारी

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई है। दो पक्षों में आधी रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में डर का माहौल दिखा जा रहा है। 

जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग 

जानकारी अनुसार नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कु गांव में जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक ने खुलेआम फायरिंग कर दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया।  इस घटना का वीडियो मोबाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

जांच में जुटी पुलिस 

वही घटना को लेकर डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को घटना की सूचना मिलने पर गस्ती टीम मौके पर पहुंची थी। वे स्वयं मामले की गहन जांच कर रहे हैं और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस की सक्रियता के बावजूद इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।