Bihar News: चुनावी सरगर्मी के बीच नवादा में ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, लाखों के गहने लेकर भागे चोर, मचा हड़कंप
Bihar News: नवादा में ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। बेखौफ चोरों ने लाखों के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Bihar News: बिहार में जहां एक ओर चुनावी सरगर्मी तेज है तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी भी आपराधिक घटनाओं से अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नवादा जिले के देवकी बीघा नहर का है। जहां एक सोना-चांदी की दुकान में सोमवार की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने चार ताले तोड़कर दुकान से करीब 10 से 12 लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई, जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दुकानदार अमन सोनकर ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर शिव नगर चले गए थे। मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के चारों ताले टूटे पड़े थे और तिजोरी भी तोड़ी गई थी। दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 6 किलोग्राम चांदी और 60 से 70 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसआई पिंकी कुमारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, बाजार में करीब 20 से अधिक दुकानों के बावजूद किसी में भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जिससे चोरों की पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार चोरी की घटनाओं के बावजूद बाजार क्षेत्र में निगरानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस के तमाम दावे फेल हो रहे हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट