Bihar News : नवादा के गोविंदपुर PDS गोदाम का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, बोरों में कम मिला चावल और परिसर में मिले मृत चूहे

Bihar News : गोविंदपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की विधायक विनीता मेहता ने एक सरकारी राशन (PDS) गोदाम का औचक निरीक्षण किया. जहाँ कई खामियां पायी गयी.....पढ़िए आगे

Bihar News : नवादा के गोविंदपुर PDS गोदाम का विधायक ने किया
गोदाम का औचक निरीक्षण - फोटो : AMAN

NAWADA : जिले के गोविंदपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की विधायक विनीता मेहता ने एक सरकारी राशन (PDS) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस औचक कार्रवाई से गोदाम परिसर में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि जनता के हक के अनाज के साथ बड़े पैमाने पर खिलवाड़ किया जा रहा है। गोदाम में न केवल अनाज की मात्रा में भारी कमी पाई गई, बल्कि साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद चिंताजनक और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक दिखी।

निरीक्षण के दौरान सबसे चौंकाने वाला खुलासा चावल के वजन को लेकर हुआ। जब विधायक ने अपनी मौजूदगी में स्टॉक की जांच कराई, तो जिला मुख्यालय से आए नए बोरे तो 50 किलो के मिले, लेकिन गोदाम में पहले से रखे स्टॉक के बोरों का वजन मात्र 43 से 44 किलोग्राम ही निकला। प्रत्येक बोरे में 6 से 7 किलो चावल की यह कमी सीधे तौर पर गरीबों के निवाले की चोरी और सरकारी संसाधनों की लूट की ओर इशारा करती है।

जांच में यह भी सामने आया कि गोदाम के भीतर मजदूर चुपके से चावल के बोरों की दोबारा पैकिंग (री-पैकिंग) कर रहे थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है। जब विधायक ने इस संबंध में गोदाम प्रबंधक निर्मल कुमार से सवाल किए, तो वे बगले झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस धांधली से स्पष्ट हो गया कि गोदाम के भीतर बड़े स्तर पर अनाज की हेराफेरी का खेल चल रहा था।

सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ देखने को मिला। गोदाम परिसर के भीतर कई मृत चूहे पड़े पाए गए। जिस अनाज को गरीबों के बीच वितरित किया जाना है, उसी स्थान पर मरे हुए चूहों की मौजूदगी प्लेग जैसी जानलेवा बीमारियों को दावत देने जैसी है। विधायक ने खाद्यान्न की गुणवत्ता और भंडारण की इस बदतर स्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे अमानवीय करार दिया।

कार्रवाई के बाद विधायक विनीता मेहता ने कड़े लहजे में कहा कि सरकार जनता के लिए सुविधाएं भेजती है, लेकिन भ्रष्ट तंत्र इसे आम लोगों तक नहीं पहुंचने देता। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की छवि खराब करने वाले और जनता का हक मारने वाले ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने मामले की सूचना जिले के उच्चाधिकारियों को दे दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

अमन की रिपोर्ट