Bihar accident - नवादा में स्कूली छात्रा की मौत के बाद भीड़ का तांडव, ट्रक ड्राइवर को पीटा, 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
Bihar accident - ट्रक की चपेट में आकर स्कूली छात्रा की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीट दिया। वहीं पुलिस ने 100 लोगों पर केस दर्ज किया है।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद भीड़ की हिंसा का मामला सामने आया है। पकरीबरावाँ थाना क्षेत्र के बुधौली मंगर चौक पर 2 जुलाई को सुबह 9:15 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्रा ज्योति कुमारी की मौत हो गई। छात्रा कासमारा गांव की रहने वाली थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक रंजीत कुमार के साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रक चालक को पत्थरों से मार रहे हैं। चालक छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल चालक को भीड़ से बचाया और पहले पकरीबरावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया। इलाज के बाद चालक अपने घर लौट गया।
100 अज्ञात पर केस दर्ज
पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर 11 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पकरीबरावाँ थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Report – aman sinha