Nawada Fire: नवादा में रहस्यमयी आग, मैरिज हॉल के गैराज में धधकी लपटें, 7 वाहन खाक , 50 लाख का नुकसान, ताले टूटे मिले तो बढ़ा शक

Nawada Fire: नवादा जिले के गोनावां गांव में बीती रात एक सनसनीखेज आगजनी की वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

Mystery Fire in Nawada
मैरिज हॉल के गैराज में धधकी लपटें, 7 वाहन खाक- फोटो : reporter

Nawada Fire: नवादा जिले के गोनावां गांव में बीती रात एक सनसनीखेज आगजनी की वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लाल बाबा मैरिज हॉल के गैराज में देर रात रहस्यमयी तरीके से लगी आग ने चार लग्जरी कारों और तीन मोटरसाइकिलों को चंद मिनटों में राख के ढेर में तब्दील कर दिया। इस भीषण आग से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना नगर थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे गैराज से अचानक उठती आग की लपटें और घना धुआं देखा गया। गांव वालों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और मैरिज हॉल के मालिक को खबर दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहनों का खाका भी पहचान में नहीं आ रहा था।

मैरिज हॉल, जो स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह का बताया जाता है, उसी के गैराज में यह आग लगी। खास बात यह कि मैरिज हॉल में कुछ किरायेदार भी रहते थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने शक जताया कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि गैराज का ताला टूटा हुआ मिला, जिससे बाहरी असामाजिक तत्वों की आवाजाही की बात भी सामने आई है।

मैरिज हॉल के मालिक रविंद्र सिंह ने शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि “यह बिजली का शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता, हाँ किसी गाड़ी में शॉर्ट हो जाने की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता।” उन्होंने बताया कि मैरिज हॉल का मेन गेट सामान्यतः ताला बंद रहता था, लेकिन घटना के वक्त ताला नहीं लगा था—जिससे आगजनी के पीछे रंजिश, साजिश या बदमाशों की हरकत होने की आशंका और गहरा हो गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग दबी ज़ुबान में इसे पहले से प्लान की गई वारदात बता रहे हैं। पुलिस सभी एंगल—आगजनी, तोड़फोड़, बाहरी गैंग की हरकत और व्यक्तिगत दुश्मनीको ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट- अमन कुमार