Bihar News: नवादा सदर अस्पताल में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने की औचक निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कंप

Bihar News: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने नवादा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। टीम ने आधी रात में महिला वार्ड में व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान स्थास्थ्यकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

Nawada Sadar Hospital
सदर अस्पताल का लिया जायजा - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा सदर अस्पताल में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने आधी रात को औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पड़ताल की। दिल्ली से पहुंची टीम ने सीधे महिला वार्ड और प्रसूति वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की तथा उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया जायजा 

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने एक-एक कर महिला मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं, साफ-सफाई और स्टाफ की उपलब्धता को लेकर सवाल किए। इस दौरान कई मरीजों ने अस्पताल की खामियों और असुविधाओं की ओर ध्यान दिलाया। निरीक्षण के दौरान टीम को अस्पताल के कुछ हिस्सों में गंदगी भी मिली। जिसे आयोग की सदस्य ने अपनी डायरी में दर्ज किया। 

अस्पताल में कई सुविधाओं की कमी 

ममता कुमारी ने कहा कि महिलाओं को यहां अपेक्षित स्तर की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और मरीजों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। इसके बाद आयोग की सदस्य ने सदर अस्पताल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अमित कुमार को तलब कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

स्थास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कंप 

आधी रात को अचानक टीम के पहुंचने से अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक भी बताया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी एकत्र की गई। इस मौके पर नवादा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) निरुपमा शंकर और सीडीपीओ ज्योति सिन्हा भी उपस्थित रहीं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट