नवादा में 'प्रेग्नेंट जॉब' का गंदा खेल: 10 लाख का लालच देकर लाखों डकारने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने किया 'हनी ट्रैप' रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो युवाओं को 'प्रेग्नेंट जॉब' और 'प्लेबॉय' जैसी अश्लील सेवाओं के नाम पर अपना शिकार बना रहा था। 10 लाख रुपये कमाने का झांसा देकर ये ठग रजिस्ट्रेशन के नाम पर अब तक लाखों रुपये ऐंठ चुके थे।

नवादा में 'प्रेग्नेंट जॉब' का गंदा खेल: 10 लाख का लालच देकर

Nawada - बिहार के नवादा जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक बेहद आपत्तिजनक और नया तरीका अपनाया है। जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' और 'प्लेबॉय सर्विस' के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। ये अपराधी बेरोजगार युवाओं को महिला को प्रेग्नेंट करने के बदले 10 लाख रुपये देने का लालच देते थे और फिर 'रजिस्ट्रेशन शुल्क' के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।

एसपी की एसआईटी ने मनवां गांव में की छापेमारी

हिसुआ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही साइबर अपराध की शिकायतों को देखते हुए नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर, एसआईटी ने हिसुआ के मनवां गांव में एक घर पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को उस वक्त दबोच लिया, जब वे फोन पर किसी को झांसा दे रहे थे।

लोन और जॉब के नाम पर करते थे ठगी

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रंजन कुमार (पिता- सुखदेव प्रसाद) और देवनंदन कुमार (पिता- अनिल प्रसाद) के रूप में हुई है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये केवल 'प्रेग्नेंट जॉब' ही नहीं, बल्कि धानी ऐप और SBI के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर भी लोगों को ठग रहे थे। पुलिस को इनके पास से मोबाइल और अन्य संदिग्ध डिजिटल दस्तावेज मिले हैं, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जाता था।

गिरफ्तारी और पुलिस की टीम

छापेमारी के दौरान जब पुलिस घर में घुसी, तो आरोपी ग्राहकों को फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में समझा रहे थे। इस सफल ऑपरेशन को साइबर थाने के एसआई राहुल देव वर्मण, सिपाही चुनचुन कुमार, सूरज कुमार और सुभाष कुमार ने अंजाम दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जनता के लिए चेतावनी

पुलिस ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया या फोन कॉल पर मिलने वाले ऐसे किसी भी लुभावने और संदिग्ध जॉब ऑफर के झांसे में न आएं। किसी भी अनजान व्यक्ति को 'रजिस्ट्रेशन' या 'प्रोसेसिंग फीस' के नाम पर पैसे न भेजें, क्योंकि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी का हिस्सा है।

Report - Aman sinha