पुलिस का 'साइबर' प्रहार: लोन के नाम पर चूना लगाने वाले दो ठग गिरफ्तार, कैश और 9 मोबाइल बरामद
नवादा एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने धनी फाइनेंस और एसबीआई से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज से गिरफ्तार किया है।
Nawada - नवादा एसपी अभिनव धीमान की देखरेख में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये अपराधी धनी फाइनेंस और एसबीआई (SBI) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
वारिसलीगंज के मीरबिगहा में छापेमारी
9 जनवरी 2026 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एसआईटी (SIT) टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबिगहा में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 06/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नालंदा और नवादा के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़े गए अपराधियों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है: मयंक कुमार: पिता धनंजय प्रसाद, निवासी परमनान्नदपुर, कतरीसराय (नालंदा), नीरज कुमार: पिता मनोज प्रसाद, निवासी मीरबिगहा, वारिसलीगंज (नवादा)।
बरामदगी और पुलिस टीम
पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के माध्यम से जुटाए गए साक्ष्य और सामग्री बरामद की है, जिसमें नकदी: 25,750 रुपये, 9 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल शामिल है।
इस सफल अभियान में साइबर थाना के पुअनि मनोहर कुमार महतो के नेतृत्व में अविनाश कुमार, बालमुकुंद कुमार, विवेक कुमार और नवादा स्वार्ट टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Report - aman sinha